त्वरक ऊर्जा आपूर्ति प्रभाग
स्पंदित विद्युत आपूर्ति अनुभाग गतिविधि

इस प्रयोगशाला में विभिन्न प्रकार के स्पंदित विद्युत आपूर्ति उपकरण व उसके लिए विभिन्न तकनीकों की डिजाइन व विकास किया जाता हैं। ये स्पंदित विद्युत विशिष्ट आकार] उच्च आयाम] स्पंदन दोहराने की क्षमता और कम जिटर की मांग करती है। यह स्पंदित विद्युत विभिन्न प्रकार के किकर व सेप्टम चुम्बकों को शक्ति प्रदान कर इंडस त्वरक में इलेक्ट्रान पुंज की दिशा परिवर्तित करने के काम में आती है। अधिकतर स्पंदित विद्युत उपकरण साइनोसॉइडल टाइप की विद्युत धारा स्पंदन प्रदान करते है] जिनकी आधार चौड़ाई ] आयाम ] दोहराव ] स्थिरता विभिन्न उपयोग के अनुसार अलग अलग होती है । इस तरह की स्पंदित विद्युत को बनाने हेतु संधारित्र में ऊर्जा को संग्रहित कर चुम्बक कुंडल में सिलिकॉन कंट्रोल्ड स्विच द्वारा निश्चित समय पर दिया जाता है जिससे साइनोसॉइडल विद्युत धारा चुम्बक में प्रवाहित होती है । कुछ चुम्बक अलग तरह की स्पंदित विद्युत धारा जैसे समलम्बाकार या धीमे चढ़ाव व तीव्र उतार वाली विद्युत धारा की मांग करते है] इनको बनाने हेतु अलग अलग योजनाओं का क्रियान्वयन करना पड़ता है । जैसे समलम्बाकार स्पंदित विद्युत धारा बनाने हेतु समाक्षीय केबल में ऊर्जा को संग्रहित कर उच्च विभव थायरेट्रान स्विच द्वारा मिलान किये हुए प्रतिरोधक व चुम्बक कुंडल में मुक्त किया जाता है । धीमे चढ़ाव व तीव्र उतार वाली स्पंदित विद्युत धारा बनाने हेतु संधारित्र में ऊर्जा को संग्रहित कर दो उच्च विभव थायरेट्रान स्विच का उपयोग कर प्रतिरोधक व चुम्बक कुंडल में मुक्त किया जाता है ।

अनुभाग के अधिकारियों एवं तकनीकी स्टाफ की सूची

नाम

पद

श्री यश पाल सिंह

वैज्ञानिक अधिकारी-एच

श्री योगेश केलकर

वैज्ञानिक अधिकारी -जी

श्री यू.एस. करंदीकर

वैज्ञानिक अधिकारी -जी

श्री राजेश बारोठिया

वैज्ञानिक अधिकारी- जी

श्री लिंगम श्रीनिवास

वैज्ञानिक अधिकारी -

श्री योगेश रायकवार

वैज्ञानिक सहायक- एफ

श्री सत्य देव

वैज्ञानिक सहायक- ई

श्री अमरेश चंद्र पाण्डेय

वैज्ञानिक सहायक- डी

श्री यूनुस खान

वरिष्ठ तकनीशियन- जे

श्री राजू

वरिष्ठ  कार्य सहायक-ए



अनुभाग द्वारा किए गए कार्यों की सूची
(क) पल्स  मैगनेट पॉवर सप्लाई  इंडस -1 के लिए
(क) किकर पॉवर सप्लाइ पल्स आकार : ज्या तरंग (ख) किकर पॉवर सप्लाइ पल्स आकार : समलम्बाकार (ग) किकर पॉवर सप्लाइ पल्स आकार : अवमन्दित ज्या तरंग एवं घातीय पतन (ख) पल्स मैगनेट पॉवर सप्लाई इंडस -२ के लिए
(क) इंडस-२ सेप्टम मैगनेट पॉवर सप्लाइज (ख) इंडस-२ किकर मैगनेट पॉवर सप्लाइज (ग) अन्य विकास कार्य
(क) सॉलिड स्टेट स्विच आधारित पल्सर का विकास (ख) बूस्टर उन्नयन के लिए संशोधित बूस्टर इंजेक्शन किकर (ग) लाइन साइड एक्टिव फिल्टर (घ) उच्च चार्ज ट्रांसफर दर और उच्च स्थिरता प्राप्त करने के लिए 25 हर्ट्ज पीआरआर कैपेसिटर चार्जिंग पॉवर सप्लाइज (ङ) फेज-शिफ्ट पीडब्लूएम आधारित कैपेसिटर चार्जिंग पावर सप्लाई (च) ट्रांसमिशन लाइन किकर चुंबक के लिए पल्स बिजली की आपूर्ति

अनुभाग द्वारा विकसित किए गए कुछ शक्ति परिवर्तको के छायाचित्र

इंडस-१ किकर चुम्बक स्पंदित विद्युत् उपकरण
इंडस-२ किकर चुम्बक स्पंदित विद्युत् उपकरण
इंडस-१ किकर चुम्बक स्पंदित विद्युत् उपकरण
इंडस-२ किकर चुम्बक स्पंदित विद्युत् उपकरण


इंडस-२ सेप्टम चुम्बक स्पंदित विद्युत् उपकरण
बूस्टर - किकर चुम्बक स्पंदित विद्युत उपकरण
इंडस-२ सेप्टम चुम्बक स्पंदित विद्युत् उपकरण
बूस्टर - किकर चुम्बक स्पंदित विद्युत उपकरण
सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८