उच्च ऊर्जा लेजर और प्रकाशिकी अनुभाग

प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला

प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला में लेसर प्रकाशीय घटकों के संविरचन, नवीकरण,  पॉलिशिंग और प्रकाशीय मापन सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला में Nd: Glass, Nd: YAG, Nd: YLF लेसर रॉड्स , Nd: Glass प्रवर्धक डिस्क, विभिन्न अरैखिक प्रकाशीय और विद्दुत -प्रकाशीय  क्रिस्टल, जैसे कि लीथियम नायोबेट एवं पोटाशियम ट्राईहाइड्रोजन फॉस्फेट और आर्द्रताग्राही क्रिस्टल, जैसे कि पोटाशियम डाईहाइड्रोजन फॉस्फेट, अमोनियम डाईहाइड्रोजन फॉस्फेट एवं बेरियम बोरेट आदि को पॉलिश करने की  तकनीक विकसित की गयी है। इसके साथ ही मेटल मिरर (धातु दर्पण), जैसे कि कॉपर, कॉपर-निकल, स्टेनलेस-स्टील और मोलिब्डेनम, आदि , विभिन्न प्रकार के डाई लेसर सेल के लिए ग्लास कंपोनेंट, कैल्सियम फ्लोराइड एवं पोटाशियम क्लोराइड विंडो, बोरो सिलिकेट एवं फ्यूज्ड सिलिका के प्रकाशीय  घटक, जैसे कि विंडो, पैरेलल प्लेट, वेज्ड प्लेट, लेंस, प्रिज्म (पेन्टा प्रिज्म , कॉर्नर क्यूब, डोव, फ्रेंजनेल  रॉम्ब, समकोण प्रिज्म , आदि ) एवं ग्लास एक्सिकॉन के निर्माण की भी तकनीक विकसित की गयी है।

प्रकाशीय विकास गतिविधियाँ


कृपया अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:


प्रमुख, प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला
फोन:: +91-731-244-2633 (O)
फ़ैक्स: +91-731-244-2600 (O)
सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८