डॉ. शंकर वि. नाखे, उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं निदेशक, आरआरकेट 

अंग्रेजी में विवरण के लिए / For details in English: Click Here...!!!

डॉ. शंकर वि. नाखे, उत्कृष्ट वैज्ञानिक, ने दिनांक 01/06/2021 को राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र, इंदौर के निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है । इसके पहले, आप आरआरकेट में निदेशक (लेसर वर्ग) एवं निदेशक (पदार्थ विज्ञान वर्ग) की जिम्मेदारियाँ निभा चुके हैं । आप आरआरकेट में वर्ष 1987 से कार्यरत हैं ।

डॉ. नाखे ने शिवाजी विश्वविद्यालय के अंतर्गत वालचंद कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, सांगली से वर्ष 1985 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि विश्वविद्यालय से प्रथम स्थान पाकर प्राप्त की । इसके बाद आपने एक वर्ष तक मेल्ट्रॉन सेमीकंडक्टर्स लिमिटेड में कार्य किया । आपने वर्ष 1987 में भापअकें प्रशिक्षण विद्यालय के 30वें बैच से स्नातक होने के उपरांत आरआरकेट में कार्यभार ग्रहण किया । आपने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, बेंगलुरु से एम.एस. (अभियांत्रिकी विज्ञान) की उपाधि भी हासिल की ।

आरआरकेट में डॉ. नाखे ने विभिन्न लेसर एवं इलेक्ट्रोनिक प्रणालियों की अभिकल्पना, विकास एवं उपयोगिता पर कार्य किया है । आपके कार्य का मुख्य क्षेत्र हाई-वोल्टेज पल्स पावर आपूर्ति, इलेक्ट्रोनिक इंस्ट्रूमेंटेशन एवं विभिन्न लेसर प्रणालियों हेतु कंट्रोल इलेक्ट्रोनिक्स है । आपके नेतृत्व में विकसित अनेक लेसर एवं फोटोनिक्स प्रणालियाँ विभिन्न संस्थानों में उपयोग में लायी जा रही हैं । आपने आरआरकेट में फाइबर ब्रैग ग्रेटिंग इन्स्क्रिप्सन सुविधा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है । आरआरकेट में विकसित इस अनुपम सुविधा का उपयोग तापमान और तनाव माप के विशिष्ट अनुप्रयोग क्षेत्रों के लिए विशेष सेंसर के विकास के लिए किया जा रहा है । आपने आरआरकेट में विकसित पॉइंट-ऑफ़-केयर बायोमेडिकल उपकरणों की प्रौद्योगिकी के हस्तान्तरण में प्रधान भूमिका निभायी है । आपने आरआरकेट में इन्क्युबेशन सेंटर की स्थापना के कार्य का नेतृत्व किया ।

डॉ. नाखे ने इंडियन लेसर असोसिएशन के महासचिव और बाद में इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया । आपको अनेक अवार्ड यथा डीएई ईसेट अवार्ड एवं बेस्ट पेपर अवार्ड प्रदान किए गए हैं । आप लगभग 60 जर्नल शोध-पत्रों में, व्यावसायिक पत्रिकाओं के लेखों में तथा लगभग 130 कांफ्रेंस पेपरों में लेखक/सह-लेखक हैं ।

सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८