संगणक प्रभाग


अंग्रेजी में विवरण के लिए / For details in English: Click Here...!!!

संगणक प्रभाग की गतिविधियां स्टेट ऑफ़ आर्ट कंप्यूटिंग, नेटवर्किंग और संचार इन्फ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर के विकास, इंटरनेट के साथ नेटवर्किंग और इंट्रानेट सेवाओं, संचार सेवाओं आदि प्रदान करने से सम्बंधित हैं। हम आर आर केट में अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को कंप्यूटिंग में सहयोग प्रदान करते हैं। इसमें वैज्ञानिक अनुप्रयोगों के लिए उच्च कंप्यूटिंग, क्लस्टर आधारित कंप्यूटिंग और प्रोग्रामिंग सहयोग शामिल है।

हम तेज, भरोसेमंद और मजबूत संगठन व्यापक नेटवर्क सुविधाएं प्रदान करते हैं, जिसमें उच्च गति इंटरनेट, इंट्रानेट और ई-मेल सेवायें शामिल है।

उपरोक्त के अलावा हम विभिन्न सूचना प्रबंधन सिस्टम्स के लिए क्लाइंट सर्वर आधारित और वेब आधारित सॉफ्टवेयर पैकेज विकसित करते हैं। हम दो ओमनी पीसीएक्स 4400 एक्सचेंजों के एक क्लोज नेटवर्क के माध्यम से आर आर केट की वोइस और डेटा संचार आवश्यकताओं में भी सहयोग करते हैं। इसमें आर आर केट परिसर में टेलीफोन नेटवर्क का संचालन, रखरखाव और विस्तार शामिल है।

संगणक प्रभाग की गतिविधियों के प्रमुख क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
  • वैज्ञानिक कंप्यूटिंग - कंप्यूटिंग संसाधन, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को प्रोग्रामिंग सहायता

  • सॉफ्टवेयर विकास - आर आर केट की अन्य आर एंड डी प्रयोगशालाओं के लिए

  • कंप्यूटर नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर - डेस्कटॉप पर ईमेल, इंटरनेट, कंप्यूटिंग संसाधनों और आरआर केट इनफोनेट को उपलब्ध कराना

  • सूचना प्रबंधन अनुप्रयोग - सॉफ्टवेयर विकास, कार्यान्वयन और रखरखाव

  • वोइस संचार - वोइस, फैक्स और उपग्रह

  • वैज्ञानिक सूचना संसाधन केंद्र - केंद्र की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के सहयोग करने के लिए

  • ऑनलाइन कैटलॉग - किताबों, पत्रिकाओं, रिपोर्टों, मानकों, पेटेंट, और माइक्रोफिचेस के लिए अभिलेखों तक पहुंचने के लिए

प्रभाग में शामिल हैं - -

अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें:

डॉ. अल्पना राजन
प्रमुख, संगणक प्रभाग
फोन: +91-731-248-8938/32
फैक्स:     +91-731-248-8988
ईमेल : alpana (at) rrcat.gov.in

विषय प्रबंधक:
श्री मनीष मन्याल
ईमेल: mmanyal (at) rrcat.gov.in
अंतिम नवीनीकरण: मार्च 2024
सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८