प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला

प्रकाशीय  निर्माण

  1. सुपर स्मूथ प्रकाशीय सतहों का निर्माण:

      उच्च ऊर्जा वाले लेसरों को बहुत उच्च परावर्तकता , उच्च पारगमन मान और उच्च लेसर-प्रेरित-क्षति-सीमा (एलआईडीटी) वाले दर्पण और प्रकाशीय विंडो की आवश्यकता होती है। इसे प्राप्त करने के लिए सबस्ट्रेट्स में उच्च स्तर की सतह सपाटता के अतिरिक्त न्यूनतम कॉस्मेटिक डिफेक्ट्स के साथ 5 Å से कम की अति -निम्न सरफेस-रफनेस (सुपर-स्मूथ) होनी चाहिये। प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला में बाउल-फीड तकनीक का उपयोग करके सुपर-स्मूथ पॉलिशिंग की दक्षता विकसित की गयी है।


    बाउल-फीड पॉलिशिंग

  2. नियोडिमियम ग्लास की लेसर रॉड का निर्माण :

    प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला में नियोडिमियम ग्लास स्लैब से नियोडिमियम ग्लास लेसर रॉड के निर्माण की  तकनीक विकसित की गयी है। रॉड के निर्माण में सॉइंग/कटिंग, मिलिंग और राउंडिंग जैसे कई मशीनन प्रचालन सम्मिलित हैं। संविरचित बेलनाकार रॉड के किनारों की सपाट सतहों को अंतिम उपयोग के लिए आवश्यक ऑप्टिकल फिनिश और समांतरता के लिए ग्राइंड और पॉलिश किया जाता है।


    Nd: Glass लेसर रोड संविरचन

  3. बड़े आकार की नियोडिमियम-डोप्ड फॉस्फेट ग्लास डिस्क/स्लैब का निर्माण:

    नियोडिमियम-डोप्ड फॉस्फेट ग्लास डिस्क/स्लैब का उपयोग उच्च ऊर्जा के लेसर एम्पलीफायर सिस्टम के विकास में किया जाता है। बड़े आकार (लगभग ~300 मिमी × 150 मिमी × 50 मिमी) की नियोडिमियम-डोप्ड फॉस्फेट ग्लास डिस्क/स्लैब की वृहदाकार अनपोलिश्ड सतहों को पॉलिश करने के लिए पारंपरिक ग्राइंडिंग एवं पिच पॉलिशिंग विधि का उपयोग करते हुए ऑप्टिकल पोलिशिंग की तकनीक विकसित की गई है। पोलिशिंग प्रक्रिया के दौरान डिस्क/स्लैब को पकड़ने के लिए आवश्यक यांत्रिक फ़िक्सचर एवं होल्डर को अभिकल्पित एवं विकसित किया गया। पोलिशिंग प्रक्रिया के उपरान्त ग्लास डिस्क/स्लैब की वृहदाकार सतहों की सपाटता ~λ/10 (λ @589.3 nm) के स्तर की प्राप्त हुई। इसके साथ ही प्रकाशीय अभिकल्पन एवं विकास प्रयोगशाला में एक नवीन द्वि -सतही (डबल साइडेड ) प्रकाशीय पॉलिशिंग सुविधा को स्थापित किया गया है जिसमें 400 मिमी व्यास वाले तीन सपाट ऑप्टिक्स की दोनों सतहों को एक बार में एक साथ पॉलिश किया जा सकता है।



    अ-पॉलिश और पॉलिश   Nd: glass डिस्क

    प्रकाशकीय घटकों के संविरचन के लिए प्रयुक्त मशीने


    Glass Sawing Machine                    Glass Milling Machine                  Glass Edging Machine


    Glass Trepanning Machine                Double Side Polishing Machine      Cylindrical polishing machine

    संविरचित प्रकाशकीय घटक


    Prisms, Corner Cube, Dye cell window, Polished Metals, Cylindrical optics, Silicon wafer

सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८