यदि आप 10 मेगा वोल्ट (बीम पावर 6 किलोवॅाट) या माइक्रोट्रॅान ऊर्जा 20 मेगा वोल्ट (बीम पावर 50 वॅाट) को लेने की इच्छा रखते है तो कृपया director@rrcat.gov.in पर सम्पूर्ण जानकारी के साथ सम्पर्क करे। अनुसंधान तथा औद्योगिक प्रयोग के लिए माइक्रोट्रॅान की आपूर्ति - आपके कस्टम जरूरतो के अनुसार माइक्रोट्रॅान को विकसित तथा इसकी आपूर्ति की जा सकती है। राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्द्र भारत में इन त्वरको के विनिर्माण संचालन और रखरखाव के लिए प्रौद्योगिकी (technology) भी प्रदान कर सकता है।