औद्योगिक त्वरक प्रभाग
  • मल्टी डोमेन घटक विकास क्षमता

    औद्योगिक त्वरक विभाग में मल्टी डोमेन घटकों के लिए वर्क-ब्रेक डाउन स्ट्रक्चर विकसित करने की क्षमता है। औद्योगिक त्वरक विभाग, विषेशज्ञ समूहों के समन्वय में त्वरक के लिए ऐसे विभिन्न घटकों को विकसित करने में लगी हुई है। कुछ उदाहरण नीचे दिए गए है।

    1. एस-बैन्ड एक्सेलेरेटर संरचना

      RRCAT_Indore RRCAT_Indore
      चित्र-9 ब्रेज़ 10 मेगावोल्ट एक्सेलेरेटर संरचना
      RRCAT_Indore
      चित्र-10 त्वरक घटको का विकास
      चित्र-11 केविटीज स्टेक की ब्रेजिंग
    2. बीम डिलीवरी सिस्टम सहित इलेक्ट्रॅान विन्डों, बीम स्कैनर, एक्स-रे कंवर्टर।
    3. त्वरक के घटकों की जांच के लिए इलेक्ट्रॅान विम टेस्ट स्टेण्ड
    4. बीम डायग्नोस्टिक और डोसीमेट्री डिवाइंस जैसे ऊर्जा माप, ऊर्जा प्लेट्स, वॅाल्यूमेट्रिक डोसीमेट्री एवं बीम फैंटमस तथा बीम प्रोफाइल का मापन
    5. सुनिष्चितता शीतलक प्रणाली
    6. 31.613 मेगाहट्स आरएफ केविटीज
    7. आधारभूत टयूनर 505 मेगाहट्ज इन्डस-2 केविटीज के लिए

      RRCAT_Indore

      चित्र-12 केविटि समस्वरण (टयूनिंग) सिस्टम

    8. सुपर कन्डकटिंग केविटीज के लिए नायोबियम हाफ सेल का निर्माण


      RRCAT_Indore RRCAT_Indore

      चित्र-13 हाफ सेल फोरमिग और हाफ सेल प्रोफाइल निरीक्षण टेम्पलेट के साथ


    9. इलेक्ट्रॅान गन डिज़ाइन तथा निस्त्रपण: थर्मिओनिक तथा आरएफ इलेक्ट्रॅान गन
    10. 27 किलोमीटर के एलएचसी के लिए संरेखण जैक
    11. त्वरक वॅाल्ट, अधिक ऊर्जा के त्वरकों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तथा परिक्षण करना
    12. इलेक्ट्रॅान बीम के विभिन्न घटकों के परिक्षण के लिए इलेक्ट्रॅान बीम तथा परिक्षण स्टेण्ड बनाना
सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८