तकनीकी विकास

1 मेगावाट 352.2 मेगाहर्त्ज आर एफ परीक्षण स्टैंड

आरएफ घटकों और त्वरक संरचनाओं के प्रदर्शन एवं परीक्षण के लिए राजा रामन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र, इंदौर में 1 मेगावाट, 352.2 मेगाहर्त्ज, सीडब्लू और पल्स आर एफ परीक्षण स्टैंड का विकास और परीक्षण किया गया है। इस क्लाइस्ट्रोन एम्पलीफायर के ऑपरेशन के लिए बहुत सी पॉवर सप्लाईज़ जैसे कि एक हाई वोल्टेज बीम बायास पॉवर सप्लाई (-110 कि.वो., 25 एम्प., डीसी), एक मोड एनोड पॉवर सप्लाई (85 कि.वो., 20 एम्प., डीसी), एक फिलामेंट पॉवर सप्लाई (20 वो., 25 एम्प., डीसी), दो इलेक्ट्रोमेग्नेट पॉवर सप्लाईज़ (300 वो, 12 एम्प., डीसी) एवम् दो आयन पम्प पॉवर सप्लाईज़ (5 कि.वो., 10 मि.एम्प., डीसी) का प्रयोग किया गया हैI इस टेस्ट स्टैंड की मोड एनोड एवं फिलामेंट पॉवर सप्लाई कैथोड पोटेंशियल 100 कि.वो., 25 एम्प. डीसी पर फ्लोट करतीं हैं अतः इन पॉवर सप्लाईज़ को स्थापित करने के लिए उपयुक्त हाई वोल्टेज प्लेटफार्म को विकसित किया गयाI इन पॉवर सप्लाईज़ तक कण्ट्रोल एवं इन्टर्लोक सिग्नल्स, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स के द्वारा संचारित किये गये हैंI एनआई सीरिओ 9081 कंट्रोलर पर आधारित रियल टाइम कण्ट्रोल सिस्टम को विभिन्न पॉवर सप्लाईज़ को क्रमशः ऑपरेट करने के लिए प्रयोग किया गया हैI यह इस टेस्ट स्टैंड के विभिन्न क्रूसिअल, आरऍफ़., पानी बहाव, एवं तापीय मानकों को भी कण्ट्रोल एवं मॉनिटर करता हैI

चित्र 26:  1 मेगावाट आरएफ परीक्षण स्टैंड की तस्वीर
सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८