RRCAT_Indore
त्वरक रैंपिंग शक्ति परिवर्तन अनुभाग
RRCAT_Indore त्वरक रैंपिंग शक्ति परिवर्तन अनुभाग
अधिदेश

विशेष उद्देश्य बिजली परिवर्तक का विकास (एसी-डीसी, डीसी-डीसी, सक्रिय फिल्टर, सक्रिय शंट, और थाइरिस्टर अवस्था नियंत्रण के आधार पर काम करने वाली कम से मध्यम बिजली क्षमताक्रम ( रेटिंग्स ) के लिए उच्च वोल्टेज स्पंदित बिजली की प्रदायी, स्विच मोड रूपांतरण, सॉफ्ट स्विचिंग और थाइरेट्रॉन स्विचिंग), बिजली की प्रदायी का एफपीजीए और डीएसपी आधारित डिजिटल नियंत्रण और इंडस त्वरक परिसर में विद्युत सहायता प्रदान करना।


1. टीम के सदस्य

वर्तमान टीम के सदस्य इस प्रकार हैं:
  • श्री मनोज लीलाचंद गांधी
  • श्रीमती सीमा सिंघई शेठ
  • सुश्री आराधना कुमारी
  • श्री उज्ज्वल यादव
  • श्री बोनागिरी भानुप्रकाश
  • श्री अनिल कुमार
  • श्री ललित बिरनवार
  • श्री कंदिपल्ली गोपी
  • श्री बृजेश कुमार मिश्रा
  • श्री विनय कुमार राजाराम मौर्य
  • श्री सूर्य प्रकाश साह
टीम के अन्य महत्वपूर्ण सदस्य जिन्होंने इस खंड में वर्णित कार्यों में योगदान दिया है:
  • श्री ए. सी. ठाकुरता
  • श्श्री अनिल थिप्से
  • श्श्री एस. एन. सिंह
  • श्श्री वी डी शर्मा
  • श्श्री हरीश कुमार खटवानी
  • श्श्री त्रिभुवन नाथ सिंह
  • श्श्री वडाडी रमेश
  • श्श्री रमेश प्रसाद

2. त्वरक रैंपिंग शक्ति परिवर्तन अनुभाग में किए गए कार्य
  • 2.1. परिवहन लाइन -3 के चतुर्ध्रुवी चुम्बकों के लिए विद्युत प्रदायी का बनाना और उनका विकास ।
  • 2.2. इंडस -2 के चतुर्ध्रुवी चुम्बकों के लिए सक्रिय शंट्स का बनाना और उनका विकास ।
  • 2.3. इलेक्ट्रॉन गन के लिए स्पंदित विद्युत प्रदायी का बनाना और विकास करना ।
  • 2.4. परिवर्तनीय पोल गैप चुंबक के लिए द्विध्रुवी विद्युत प्रदायी का बनाना और विकास ।
  • 2.5. लाइन-साइड सक्रिय हार्मोनिक फ़िल्टर का बनाना और विकास करना ।
  • 2.6. बूस्टर के चतुर्ध्रुवी चुम्बक की समायोजन कुंडली के लिए विद्युत प्रदायी का बनाना और विकास ।
  • 2.7. जीरो वोल्टेज स्विचिंग विद्युत प्रदायी का डिजिटल नियंत्रण ।
  • 2.8. परिवहन लाइन -1, परिवहन लाइन -2 और इंडस -1 की विद्युत प्रदायी के लिए डीएसपी आधारित पर्यवेक्षी नियंत्रण का बनाना और विकास ।
  • 2.9. इंडस -2 प्रायोगिक हॉल के लिए धुआँ निकास प्रणाली की स्थापना ।
  • 2.10. इंडस त्वरक परिसर के अग्नि चेतावनी और डिटेक्शन सिस्टम की स्थापना और रखरखाव ।
  • 2.11. इंडस त्वरक परिसर में सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली की स्थापना ।
  • 2.12. इंडस-2 द्विध्रुव चुम्बक के लिए विद्युत आपूर्ति का बनाना और विकास करना ।
  • 2.13. बूस्टर के क्षैतिज स्टीयरिंग कुंडली के लिए विद्युत आपूर्ति का बनाना और विकास ।
  • 2.14. क्षेत्र मानचित्रण के लिए विद्युत आपूर्ति का विकास ।
  • 2.15. इंडस-2 के तेज सुधारक चुम्बक के लिए विद्युत आपूर्ति का बनाना और विकास ।
  • 2.16. उच्च स्थिरता वाली विद्युत आपूर्ति का बनाना और विकास ।
  • 2.17. निर्वात भट्ठी के दूरस्थ नियंत्रण और निगरानी के लिए स्काडा प्रणाली का बनाना और विकास ।
  • 2.18. इंडस कॉम्प्लेक्स के आपातकालीन और महत्वपूर्ण लोड के लिए ऑटो ट्रांसफर स्विच (ATS) का डिज़ाइन और विकास।
  • 2.19. हार्मोनिक कम करने और द्विदिशीय शक्ति प्रवाह के लिए डिजिटल रूप से नियंत्रित पीएमडब्ल्यू रेक्टिफायर का डिज़ाइन और विकास।
  • 2.20. इंडस त्वरक के चुंबक के चुंबकीय चरित्र चित्रण के लिए एफ़पीजीए आधारित डिजिटल नियंत्रित विद्युत आपूर्ति का डिज़ाइन और विकास ।
  • 2.21. वेवलेंथ शिफ्टर डीसी विद्युत आपूर्ति का डिज़ाइन और असेंबली।
Best viewed in 1024x768 resolution