अभिकल्पन और विनिर्माण प्रौद्योगिकी प्रभाग
अभिकल्पन और विनिर्माण प्रौद्योगिकी प्रभाग

मशीन अनुरक्षण

कार्यशाला में इस वेब पेज पर पहले बताए गए अनुसार विभिन्न प्रकार की मशीनें काम कर रही हैं। मशीनों की कुल संख्या 50 से अधिक है। उपरोक्त मशीनों के अलावा, कार्यशाला के पांच पांच ईओटी क्रेन और अलग-अलग पाँच भवनों में स्वच्छ और शुष्क हवा की आपूर्ति हेतु निरंतर संचालित कुछ स्क्रू टाइप एयर कम्प्रेसर भी हैं। इन मशीनों के अनुरक्षण (रखरखाव) हेतु यह समूह, मशीनों के प्रारंभिक स्थापना से लेकर न्यूनतम डाउन टाइम के साथ सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालन में सहायता प्रदान करता है ।
यांत्रिक और इलेक्ट्रिकल निवारक अनुरक्षण, विकार (भंग) अनुरक्षण, स्थिति आधारित अनुरक्षण, आवधिक समतलन, मशीन उपकरण और उपस्कर की ज्यामितीय और संरेखण परीक्षण, मशीनों हेतु अतिरिक्त पुर्जे और उपभोज्य सामग्री का प्रबंधन भी इसी समूह द्वारा की जाती है।


वाहन अनुरक्षण

हमारे केंद्र में चालू विभागीय दोपहिया और चार पहिया वाहनों की कुल संख्या 28 है । वाहनों के अनुरक्षण (रखरखाव) का काम शहर में कंपनी के अधिकृत गैरेज द्वारा कराया जाता है। सड़कों पर चालन की उपयुक्तता के लिए वाहनों की नियमित जांच की जाती है।

टीम सदस्य- श्री संजय शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी/एफ. और एक परिचारक



सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८