सैद्धान्तिकी एवं अनुकार (सिमुलेशन) प्रयोगशाला 

अनुसंधान गतिविधियाँ

प्रयोगशाला के सदस्यों द्वारा निम्नलिखित सैद्धांतिक और अभिकलात्मक अध्ययन किए जा रहे हैं।

  • बुनियादी घनत्व फलन सिद्धान्त (एबिनिसिओ डेंसिटी फंक्शनल थ्योरी) द्वारा विभिन्न प्रकाय एवं लघु-आयामी पदार्थों, परमाणु और आणविक क्लस्टर की इलेक्ट्रॉनिक संरचना परिकलन के माध्यम से निन्नतम ऊर्जा अवस्था एवं अनुक्रिया गुणधर्मों का अध्ययन
  • क्रिस्टलीकरण का मॉडलन
  • साम्य एवं असाम्य सांख्यिकीय (स्टैटिस्टिकल) यांत्रिकी के अनुप्रयोग द्वारा विभिन्न जैविक और भौतिक प्रणालियों का अध्ययन, यथा तंत्रिका (न्यूरल) नेटवर्क मॉडलन, अन्तःकोशिकी परिवहन (इंट्रासेलुलर ट्रांसपोर्ट), डिसॉर्डरड कार्बनिक अर्धचालक में आवेश अभिगमन (चार्ज ट्रांसपोर्ट)

वियाना एबिनिसिओ सिमुलेशन पैकेज, विनटुके, क्वांटम ईस्प्रेसो, एम्स्टर्डम डेंसिटी फंक्शनल पैकेज, सियेस्ता, गॉसियन पैकेज, मेटेरियल स्टूडियो, क्रिस्टल, एसपीआरकेकेआर इत्यादि कंप्यूटर कोड का उपयोग उपर्युक्त अध्ययनों के लिए किया जाता है |

अन्वेषण संबंधित विषय
  • शेप मेमोरी मिश्र धातु
  • द्वि-आयामी ग्राफ़िन और फॉस्फरिन जैसे पदार्थ
  • संक्रमण धातु ऑक्साइड और मिश्र धातु (आरआरकेट तथा बीएआरसी, मुंबई के प्रयोगात्मक समूहों के साथ)
  • परमाणु और आणविक क्लस्टर
  • डिसॉर्डरड कार्बनिक अर्धचालक, बोस-आइंस्टीन कंडेनसेशन, अतितीव्र विद्युत्-क्षेत्र में क्वांटम विद्युतगतिकी
सदस्य
  • डॉ. अरुप बनर्जी
  • डॉ. अपर्णा चक्रवर्ती
  • डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिंह
  • डॉ. मनोज कुमार सिंह
  • डॉ. सी कमल
  • सुश्री रश्मि गंगवार
शोध छात्र
  • श्री जयदीप्त्तो भट्टाचार्य (गाइड: डॉ. अपर्णा चक्रवर्ती)
  • श्री चित्रदीप बनर्जी (गाइड: डॉ. मनोरंजन प्रसाद सिंह)
  • सुश्री धनश्री पांडे (गाइड: डॉ. अपर्णा चक्रवर्ती)
  • सुश्री मेघा शर्मा (गाइड: डॉ. अरुप बनर्जी)
  • श्री राजीव दत्त (गाइड: डॉ. अपर्णा चक्रवर्ती)
  • श्री सौम्यदीप घोष (गाइड: डॉ. हरनाथ घोष)
  • श्री अव्यय घोष (गाइड: डॉ. हरनाथ घोष)
कार्यालय कर्मचारी
  • श्री अमित शुक्ला
  • श्रीमती मनीषा टोप्नो


पिछला नवीनीकरण: नवम्बर 2018
Best viewed in 1024x768 resolution