कॉपीराइट पॉलिसी

इस वेबसाइट की विषयवस्‍तु को बिना राजा रामन्‍ना प्रगत प्रौद्योगिकी केन्‍द्र की अनुमति के आंशिक रूप से या पूर्ण रूप से तैयार नहीं किया जा सकता है। इस वेबसाइट की विषयवस्‍तु को किसी भ्रामक या आपत्तिजनक संदर्भ के लिए प्रयुक्‍त नहीं किया जा सकता है। यदि किसी अन्‍य प्रकाशन के एक भाग के रूप में संदर्भ लिया जाए, तो उक्‍त स्रोत उचित रूप से स्‍वीकृत किया जाना चाहिए । हालांकि इस सामग्री का किसी तीसरे पक्ष के प्रकाशनाधिकार के रूप में किसी सामग्री विस्‍तार की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस प्रकार की सामग्री को तैयार करने की अनुमति विभाग /कॉपीराइट होल्‍डर से प्राप्‍त करनी होगी।

निजता नीति
यह वेबसाइट आपकी कोई विशेष निजी जानकारी जैसे कि नाम, फोन नं. और ई-मेल आदि स्‍वत: नहीं लेती है, जिससे कि हम आपको व्‍यक्तिगत रूप से पहचान सके। किसी व्यक्तिगत सूचना और / अथवा पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया के विना आप इस साइट को देख़ सकते हैं, जब तक कि आप ऎसी सूचना देने का चयन न करें । इतना ही नहीं, यह साइट किसी भी कूकी का इस्तेमाल नहीं करती है। जबतक नियम प्रत्यावर्तन एजेंसी को ऎसा करने की आवश्यकता न हो तबतक आरआरकेट, ,यूजरों अथवा उनकी ब्राऊजिंग गतिविधियों को चिह्नित नहीं करेगा ।

आपके ई-मेल एड्रेस को तभी रिकार्ड किया जा सकता है जब आप कोई मेसेज भेजना चाहेंगे । इसका इस्तेमाल सिर्फ़ उसी प्रयोजन के लिए किया जायेगा जिसके लिए आपने इसे उपलब्ध कराया है ।

नोट : इस विवरण में “व्यक्तिगत सूचना” शब्द के प्रयोग से आशय है किसी भी प्रकार की सूचना, जिससे आपकी पहचान स्पष्ट रुप हो अथवा यह अच्छी तरह से सुनिश्चित हो सके ।

हाइपरलिंकिंग पॉलिसी

इस वेबसाइट पर होस्‍ट की गई जानकारी को प्रत्‍यक्ष रूप से लिंक करने की अनुमति है। फिर भी हम यह सूचित करना चाहेंगे कि आपके द्वारा उपलब्‍ध कराई गई लिंक का विवरण हमें ईमेल webadmin@rrcat.gov.in द्वारा भेज दें। आप समय-समय पर हमारी वेबसाइट की जांच कर सकते हैं यदि लिंक पेज हटा दिया गया हो अथवा परिवर्तित कर दिया गया हो तो उसके लिए आरआरकेट की जिम्‍मेदारी नहीं होगी। हम हमारे वेबपेजों को आपकी साइट पर लोड करने की अनुमति नहीं देते हैं। इस वेबसाइट से संबंधित पृष्‍ठ को यूजर के नए ब्राउसर विंडों में अवश्‍य लोड किया जाना चाहिए।

प्रिंटर के अनुकूल
सर्वोतम नज़ारा १०२४ x ७६८